ये स्मार्ट बेड अब खुद ही रोकेगा खर्राटे!

Man-sleeping-and-snoring-overhead-view-580x395

वाशिंगटनः क्या आप खर्राटों से परेशान है? क्या आप खर्राटे रोकने के सारे उपाय कर चुके हैं? अगर हां, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अब खर्राटे रोकने के लिए आ गया है नया स्मार्ट बेड. जो खुद ही एडजेस्ट हो जाएगा और रोकेगा आपके खर्राटे. जानिए, क्या खास बात है इस बेड की.

अमेरिका की एक कंपनी ने एक स्मार्ट बेड विकसित किया है जो आपके खर्राटे रोकने और अच्छी नींद के लिए अधिकतम आरामदेह स्थिति के लिए खुद से एडजस्ट हो सकता है.

किसने लॉन्च किया ये बेड-
लॉस वेगास में सीईएस व्यापार शो में स्लीप नंबर ने इस स्मार्ट बेड को पेश किया. यह खुद से एडजस्ट हो सकता है जिससे दोनों साथियों को पूरी रात आराम से सोने में मदद मिलेगी.

अमेरिका आधारित कंपनी सेलेक्ट कंफर्ट की सीईओ शेली इबाच ने यह स्लीप नंबर गद्दा पेश किया. उन्होंने कहा कि आज हम इस बेड को पेश करते हुए उत्साहित हैं जो एक क्रांतिकारी प्रोडक्टद है. यह इस चीज को फिर से परिभाषित करेगा कि लोग अपने बिस्तर से क्या चाहते हैं.

बेड के अंदर दो एयर चैम्बर हैं जिनके जरिये यह खुद को एडजस्ट करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here