हमारे आसपास बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो देखने में तो बहुत सामान्य लगती है लेकिन जब उनके द्वारा होने वाले चमत्कारों पर गौर करें तो वाकई यकीन कर पाना मुश्किल होता है. कई लोग शास्त्रीय उपायों को ध्यान में लाते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ही पदार्थ के विषय में बताने जा रहे हैं जिससे आपके जीवन की तमाम मुश्किलें काम हो सकती है.
इसको आपने देखा तो होगा पर शायद ही ज्यादा ध्यान दिया हो . यह एक बीज है जिसका अगर शास्त्रीय तरीके से उपयोग किया गया तो आपको वाकई अपने जीवन में फर्क महसूस होगा. अब जबकि इस बीज में इतने गुण हैं तो जाहिर सी बात है कि ये इतनी आसानी से तो आपको नहीं मिल पाएगा। परंतु अगर आप किसी तरह इसे पाने में सफल हो जाएं तो समझ लीजिए आपकी जेब अब खुशियों से भरने वाली हैं.
नाग केसर
नागकेसर नाम का यह बीज, एक ऐसी वनस्पति है जो किसीको आसानी से हासिल नहीं होती. दिखने में यह काली मिर्च के दाने की तरह होती है और इस बीज का प्रयोग पूजा-पाठ में किया जाता है.
झगड़ा या क्लेश: साथ ही यह भी मान्यता है कि अगर घर में कोई बीमार हो या फिर किसी तरह का कोई झगड़ा या क्लेश हो तो इस बीज का लेप बनाकर उसे नियमित तौर पर माथे पर लगाने से सभी प्रकार की मुसीबतें टल जाती हैं. घर के लड़ाई-झगड़े बहुत जल्द समाप्त हो जाते हैं.
आर्थिक तंगी: अगर बहुत प्रयत्न करने के बाद भी धन हाथ नहीं लग रहा है, घर में आर्थिक तंगी का माहौल है तो सही मुहूर्त निकल कर में नाग केसर और पांच सिक्के लेकर उनकी पूजा करें. उसके पास इन्हें एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्ले या घर की तिजोरी में रख लें. इससे धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
धन लाभ: इसके अलावा एक पीले कपड़े में नाग केसर, तांबा, सुपारी, हल्दी का टुकड़ा, एक सिक्का और थोड़े चावल लपेटकर रख लें. इस कपड़े को अपनी अल्मारी में रख दें, आपको कभी धन की कमी महसूस नहीं होगी.