जम्मू। पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गाेलाबारी की। इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पाकिस्तान की तरफ से हुई इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं पाकिस्तान द्वारा जासूसी के लिए भेजे गए करीब 150 कबूतरों को भी पकड़ा है। सेना ने इन्हें एनजीओ को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि पिछले माह पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह लगातार कई बार सीजफायर का उल्लंघन कई इलाकों में कर चुका है। वहीं जम्मू कश्मीर में उसके भेजे भाड़े के आतंकियों द्वारा सेना के ऊपर हमले भी किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफतौर पर दिखाई दे रही है।
पहले यूएन में उसकी एक नहीं चली, फिर सिक्योरिटी काउंसिल में भी उसकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया। इसके बाद भारत की अपील पर सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर सदस्य देशों ने इस बात का साफ संकेत दिया कि वह हर तरह से भारत के साथ हैं।