ये टिप्स बना सकते हे आपकी लवलाइफ रोमांटिक,जानिए

images
लव लाइफ को हेल्दी रखने के लिए सारे कपल्स तरह तरह के उपाय करते है। ताकि प्यार सदाबहार रहे। अगर आप चाहते हे कि आपकी लवलाइफ रोचक और रोमांटिक रहे तो फेंगशुई के ये उपाय आपके लिए हिट एंड फिट साबित हो सकते है।

  • पानी का मतलब वक्त के साथ बहना होता है इसलिए पानी की फोटो जैसे झरने या फव्वारे की तस्वीर बेडरूम में नहीं होनी चाहिए।
  • अगर प्यार की बात करना है तो अपने वर्किंग स्टेशन पर हमेशा एक लाल गुलाब-घंटी के साथ रखे जिससे कि आपके दिलों-दिमाग पर हमेशा प्यार की घंटी बजती रहे और आप अपने दिलदार से दिल की बातें करते रहें।
  • भारतीय बाजारों में विंड चाइम (हवा से हिलने वाली घंटी) उपलब्ध है। हवा चलने से जब यह टकराती हैं तो बहुत ही मधुर ध्वनि उत्पन्न करती है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं, इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें। इनसे दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।
  • आपसी बातचीत शादी-शुदा जिंदगी में रिश्तों की डोर को मजबूत बनाती है और टीवी और अन्य गैजेट्स इस बातचीत को पूरी तरह खत्म कर देते हैं । इसलिए फेंग शुई के अनुसार अगर शादी-शुदा जिंदगी में खुशियां चाहिए तो टीवी को बैडरूम से बाहर निकालना ही होगा।
  • रंगों के महत्व को दरकिनार नहीं किया जा सकता इसलिए अपने बेडरूम के रंग, गुलाबी, हल्के ग्रे, नीले, येलो ही रखें।
  • बिस्तर को हमेशा कमरे की खिड़की से दूर रखें, नहीं तो इससे दांपत्य जीवन में हमेशा कलह होती रहेगी। खिड़की से सारी सकारात्मक ऊर्जा बाहर की ओर निष्कासित हो जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here