यूपी में सरकार बनी तो गन्ना किसानों को 14 दिनों में पैसा देंगे: पीएम मोदी

0
992

नई दिल्ली: यूपी के मेरठ से पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव रैलियों का बिगुल बजा दिया है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने यूपी की अखिलेश सरकार समेत कांग्रेस और बसपा पर खूब निशाना साधा।

modi-rally-9-580x395

पीएम मोदी ने लगाया सपा  सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए  कहा,  यूपी सरकार को चार हजार करोड़ दिए गए ताकि आप लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो लेकिन ये सरकार 250 करोड़ भी नहीं खर्च कर पाई. यूपी सरकार को चार हजार करोड़ दिए गए ताकि आप लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो लेकिन ये सरकार 250 करोड़ भी नहीं खर्च कर पाई. बाद में हमने इसे बढ़ाकर 7000 करोड़ कर दिया लेकिन ये सरकार 280 करोड़ भी नहीं खर्च कर पाई.

पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि, दुर्भाग्य देखिए कि कुछ लोग सेना पर भी सवाल करने लग गए. कुछ लोगों को तो इस बात का दुख था कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई लेकिन ऐसा क्या कारण है कि हिंदुस्तान का एक भी जवान मरा ही नहीं. ऐसे लोगों को देश की राजनीति करने का हक है क्या? ये लोग राजनीति को इतने नीचे ले गए.

पीएम मोदी ने कहा जब तक उत्तर की जनता उत्तर प्रदेश में से SCAM को खत्म नहीं कर देती तब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.  मोदी ने कहा यूपी में बीजेपी की SCAM के खिलाफ लड़ाई है. S मतलब समाजवादी पार्टी, C मतलब कांग्रेस, A मतलब अखिलेश और M मतलब मायावती.

पीएम मोदी ने रैली में बड़ा एलान करते हुए कहा कि सपा सरकार ने गन्ना किसानों का बुरा हाल किया. यूपी में आए तो गन्ना किसानों की फसल का कर्ज माफ करेंगे. यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिनों में किया जाएगा.

यूपी में एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर बोले पीएम मोदी-

जो पहले अखिलेश को कोसते थे वो अब एक दूसरे का साथ दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार को गाली देने वाले कांग्रेस के लोग, रातों रात ऐसा क्या हो गया कि उन्हीं के गले लग गए? लेकिन रातों रात गले लगकर कह रहे हैं ‘बचाओ-बचाओ’. जो खुद को नहीं बचा सकते वो यूपी को क्या बचाएंगे?

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- यूपी ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, अभी मुझे यूपी का कर्ज चुकाना शेष है. मुझे यूपी के लिए कुछ और करना बाकी है. मैं यूपी में कितना भी अच्छा करना चाहूं लेकिन अगर यहां रूकावटें पैदा करने वाली सरकार बैठी रही तो दिल्ली से जो भेजना है वो लखनऊ में अटक जाएगा.  इसलिए इन्हें लखनऊ से हटाना जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here