आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सभी ‘कत्लखानों’ को बंद करने का ऐलान करते हुए आज कहा कि वह प्रदेश में खून की नहीं बल्कि दूध और घी की नदियां बहाना चाहते हैं.
रात 12 बजे के पहले बंद कर दिये जाएंगे यूपी के सारे कत्लखाने
शाह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जिस दिन बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, रात बारह बजे के पहले राज्य के सारे कत्लखाने बंद कर दिये जाएंगे. अब तक प्रदेश में गाय, भैंस और भेड़ के खून की नदियां बहायी गयीं. हम भी चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में नदियां बहें लेकिन खून की नहीं बल्कि दूध और घी की नदियां.’’
आपको बता दें कि बीजेपी के 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव घोषणापत्र में भी कहा गया कि एसपी शासनकाल में उत्तर प्रदेश में पशुधन की संख्या में गिरावट आयी है. इसमें यह भी कहा गया है कि सभी अवैध कत्लखानों को पूरी कठोरता से बंद किया जाएगा और सभी यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
शाह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के हवाले से कहा कि राहुल अभी परिपक्व नहीं हैं. ‘‘अगर परिपक्व नहीं हैं तो उत्तर प्रदेश पर क्यों थोपते हैं. ये प्रयोगभूमि है क्या ? यहां सीखने के लिए किसी को भेजना है क्या ? उत्तर प्रदेश समस्याओं का दरिया है और समस्याओं का समाधान करने के लिए कलेजा चाहिए. उत्तर प्रदेश की समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ही कर सकती है.’’
एसपी और बीएसपी के शासन ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया: अमित शाह
शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में चारों ओर…चाहे पूरब हो या पश्चिम, बुंदेलखंड हो या रहेलखंड या पूर्वांचल .. बीजेपी की आंधी दिखायी दे रही है. आने वाले चुनाव की समाप्ति के बाद दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल से एसपी और बीएसपी के शासन ने प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है. ना तो गांवों में 24 घंटे बिजली आती हैं, ना दवाइयां सस्ती हैं, ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही व्यापारी सलामत हैं.
शाह ने कहा कि दवाइयां सस्ती नहीं हैं, किसानों के धान की खरीद नहीं हुई, गन्ना किसानों को उनका बकाया धन नहीं मिला. ‘‘लेकिन अखिलेश :मुख्यमंत्री अखिलेश यादव: कहते हैं कि काम बोलता है.’’ साथ ही अखिलेश पर तंज कसा, ‘‘ आप बेचारे अखिलेश से अन्याय मत कीजिए. पूरे उत्तर प्रदेश को उन्होंने हत्या के मामले में नंबर वन बना दिया. बलात्कार में नंबर वन बनाया. चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और अपहरण के मामले में … सब मामलों में उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने का काम एसपी की सरकार ने किया है. उनको (अखिलेश) लगता है कि यही काम है इसलिए कहते हैं काम बोलता है.’’
एसपी-कांग्रेस गठजोड़ पर हमलावर होते हुए शाह ने कहा कि अब दूसरा (राहुल) भी आ मिला है. ‘‘दो शहजादे मिले हैं. कैसे हैं दोनों शहजादे…एक से उसकी मां परेशान है तो दूसरे से बाप और दोनों से उत्तर प्रदेश परेशान है. ये लोग प्रदेश का भला नहीं चाहते.’’
60 साल तक गांधी परिवार ने क्या किया ?
बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल से हिसाब मांगते हुए कहा कि राहुल के पिता के नाना पंडित जवाहरलाल नेहरू, राहुल की दादी इन्दिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और उसके बाद मां सोनिया गांधी के जरिए दस साल तक मनमोहन सिंह सरकार ने देश पर कुल साठ साल तक शासन किया. ‘‘आपके परिवार ने साठ साल तक देश पर शासन किया. साठ साल तक आपके परिवार ने क्या किया ? आप (राहुल) दीजिए इसका हिसाब.’’
शाह ने कहा कि राहुल हिसाब पूछते हैं कि मोदी सरकार ने क्या किया. ‘‘राहुल बाबा, हमने सबसे पहला काम तो ये किया है देश को एक बोलने वाला प्रधानमंत्री दे दिया है. आपने तो ऐसा प्रधानमंत्री दिया था जिनकी आवाज दस साल तक देश वालों को सुनाई ही नहीं पडी. सिर्फ आपने और आपकी माता जी ने सुनी होगी. हमने तो नहीं सुनी भैया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसी सरकार दी, जिस पर ढ़ाई साल तक विरोधी भी…मोदी जी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाये. मेरे पास 93 योजनाओं की सूची है, जो मोदी सरकार ने गरीबों, पिछडों, दलितों, युवाओं, किसानों और गांवों के लिए बनायी है. सारी योजनाएं यहां तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की थी लेकिन इसे नहीं निभाया गया. ये योजनाएं आप लोगों तक नहीं पहुंचीं क्योंकि बीच में एक निकम्मी एसपी की सरकार बैठी थी.’’
पांच साल में यूपी को बना देंगे देश का नंबर एक राज्य
वोटरों से एसपी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो पांच साल में यूपी को देश का नंबर एक राज्य बना देंगे. जहां जहां बीजेपी शासन में आयी है हमने विकास का काम किया.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ‘अच्छे दिन’ 11 मार्च को मतगणना के बाद आ जाएंगे. ‘‘अखिलेश जी तिथि और समय लिख लो. बीजेपी सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन आएंगे.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही राज्य में सभी लघु एवं सीमांत किसानों का कर्ज पूर्णतया माफ किया जाएगा. किसानों को कभी भी कर्ज चाहिए, जितना भी कर्ज चाहिए, ब्याज नहीं लिया जाएगा. समूह ग और घ की सरकारी भर्तियों में इंटरव्यू समाप्त कर दिया जाएगा.
अखिलेश सरकार की महात्वाकांक्षी ‘लैपटॉप’ योजना में भेदभाव बरते जाने का आरोप मढते हुए शाह बोले, ‘‘लैपटॉप देने के पहले आपका धर्म पूछते हैं. अगर उनको अनुकूल नहीं आएगा तो आपको लैपटॉप नहीं देंगे .. हमने तय किया है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद धर्म और जाति के भेदभाव के बगैर उत्तर प्रदेश के हर युवा को लैपटॉप देंगे.’’