उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगामी 19 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए 12 जिलों की 69 सीटों पर प्रचार का शोर शुक्रवार शाम थम जाएगा.
तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोट पड़ेंगे.
बता दें कि 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 में से 55 सीटें जीती थीं. वहीं बीएसपी को छह और बीजेपी को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी.
तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन होने के कारण शुक्रवार को सभी सियासी दिग्गज मैदान में होंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को यूपी में ताबड़तोड़ 7 रैलियां करेंगे. वह लखनऊ में दो जबकि बाराबंकी में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज सिद्धार्थ नगर, बस्ती और संत कबीर नगर में जनसभा करेंगे. अमित शाह के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार के मैदान में मोर्चा संभालेंगे. राजनाथ सीतापुर और कन्नौज में रैलियां करेंगे.
तो वहीं यूपी के रायबरेली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा एक साथ प्रचार करेंगी. ये पहली बार है जब दोनों भाई बहन एक साथ प्रचार मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे.