यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड़ के अधिकारियों में भी “खौफ.”……आप भी पढ़कर हो जायेगें हैरान….

शैली देहरादून- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “खौफ” उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड़ के अधिकारियों में भी दिखने लगा है आपकों बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने की परंपरा को सही ठहराते हुए कावड़ा मेले में डीजे बजाने के आदेश जारी किये थे, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड़ पुलिस अधिकारियों ने कावड़ा मेले के दौरान डीजे को प्रतिबंधित न करते हुए नियंत्रित रखने की बात कही है। 28 जुलाई से उत्तर भारत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक कांवड़ मेले का आयोजन होना है। इस बार कांवड़ मेले में ढाई से तीन करोड़ शिवभक्तों के आने की संभावना है। जिसकों देखते हुए 14वीं अंतरराज्यीय व अंतरइकाई समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कांवड़ मेले में डीजे को प्रतिबंधित करने के मामले में यूपी का “खौफ” साफ नजर आया। पुलिस ने इस साल डीजे के संबंध में साफ तौर पर प्रतिबंधित शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि नियंत्रित रखने की बात कही।

इस नियंत्रण का दायरा कैसा और कितना होगा् ! यह बात पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट नहीं की है। डीजे कम आवाज में बजेगा या बजने ही नहीं दिया जाएगा् इन सवालों पर भी अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। माना जा रहा है कि इस तरह के गोलमोेल निर्देश उत्तर प्रदेश की नाराजगी से बचने को दिए गए हैं। नियंत्रण का दायरा जब अधिकारियों से जानना चाहा तो वे इसका वाजिब जवाब नहीं दे सके। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस से कहा है कि वे कांवड़ यात्रा में डीजे लाने वाले यात्रियों को प्रवेश न करने दें। ऐसे में साफ है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश के यात्री ही डीजे के साथ उत्तराखंड में प्रवेश करेंगे। अब नियंत्रण कैसे होगा इसका अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। यह निर्णय 14वीं अंतरराज्यीय व अंतरइकाई समन्वय बैठक में लिया गया। कांवड़ मेले की तैयारियों के संबंध में होने वाली इस वार्षिक बैठक में उत्तराखंड सहित चार पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारी आईटीबीपी एसएसबी रेलवे व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए ताकि, कांवड़ रूट पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रखी जा सके।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here