
नैनीताल/हल्द्वानी – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूकेएसएसएससी मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है।
हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं को पारदर्शिता के साथ रोजगार देना केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन प्रदेश में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। यशपाल आर्य ने कहा कि यूकेएसएसएससी मामले को लेकर सरकार 2 दिन का विशेष सत्र बुलाए, जिससे इस मामले पर विस्तार से चर्चा हो सके।
उन्होंने कहा कि अब सवाल तो इस बात का है कि एसटीएफ के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही क्या अंजाम तक पहुंचेगी? जो बड़े लोग हैं क्या उनको एसटीएफ गिरफ्तार कर सकेगी? यशपाल आर्य ने यह भी सवाल उठाया कि उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर कई लोग नौकरी भी कर रहे हैं।
अगर सरकार की मंशा सही है तो इस मामले की सीबीआई जांच सरकार क्यों नहीं करा रही है।
हरिद्वार में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में भी यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार इस तरह के काम करने वालों पर कोई बड़ी कार्यवाही आखिर क्यों नहीं कर रही है इससे सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।