यामी का हॉट अवतार ।
भारतीय सिनेमा की जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम को कौन नहीं जानता ।
यामी ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मो में अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरा है।
यामी को किताबे पढ़ना, गाने सुनना और घर की सजावट करना बेहद पसंद है । यामी ने टेलीविज़न में ‘ चाँद के पार चलो ‘सीरियल से डेब्यू किया ।
फ़िल्मी करियर की शुरुवात कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से हुआ । हलाकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी । लेकिन यामी के एक्टिंग की सब ने सराहना की । बॉलीवुड में उनको पहचान मिली फिल्म ‘विक्की डोनर’ से जिसमे उन्होंने एक सिंपल सी बंगाली लड़की का किरदार निभाया था ।