

देहरादून- रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से देहरादून से संचालित तीन ट्रेनों के साधारण टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल की गई है… लेकिन पांच अन्य प्रमुख ट्रेनों देहरादून- प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून- कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून- गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस में अभी तक यह सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है… रेलवे के अधिकारियों की माने तो इस बात की उम्मीद संभव है कि जल्द ही देहरादून से संचालित बाकी ट्रेनों मे भी साधारण टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मुहैया कराई जा सकती है….
