उत्तराखंड़- अपने जिम करते हुए इंसानों को तो देखा होगा, लेकिन अब राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों को भी जिम करते हुए देखा जा सकेगा। विभाग में चीला में हाथी के बच्चों के लिए जिम खोला है। इसमें हाथियों के खेलने की व्यवस्था भी की गई है। राजाजी टाइगर रिजर्व के पास चीला में हाथी के चार बच्चे रानी, जूही, जॉनी और राजा हैं, जिनके खेलने और कसरत करने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के स्मृति उपवन में जिम बनाया गया है। इस जिम में रस्सी के माध्यम से पेड़ों पर गाड़ियों के टायरों को टांगा गया है। जिनसे हाथियों के बच्चों को खिलाया जाएगा। साथ कई फुटबाल भी हाथियों के खेलने के लिए रखी गई है।वनकर्मी भी हाथी के इन बच्चों के साथ फुटबॉल से खेला करेंगे। रेंजर अनिल पैन्यूली ने बताया कि हाथी के बच्चों के लिए कई अन्य खिलौने भी बनवाए जा रहे हैं, जिनसे खेलने में बच्चों को आसानी होगी। कई जगह हाथियों के लिए मिट्टी का ढेर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि खेलने के लिए मड बाथ की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिम में एक छोटे गड्ढा खोदकर उसमें मिट्टी और हल्का पानी भरा गया है। इसमें खेलकर हाथी काफी आनंदित होते हैं, जबकि हाथियों के नहाने के लिए पूल भी है। हाथी के बच्चों को जिम में पर्याप्त ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। दिन में दो से चार घंटे तक ये बच्चे जिम में रहेंगे। वहीं रेंजर अनिल पैन्यूली ने बताया कि जिम का उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया जाना था, पर किन्हीं कारणों से नहीं किया जा सका। अब जिम में कुछ व्यवस्थाएं पूरी करके आगे तिथि तय की जाएगी। उसी तिथि पर जिम का उद्घाटन किया जाएगा।