हर बदलती दूसरी जगह के साथ परंपरा और रीती रिवाज़ बदलते है इसलिए किसी भी रीती रिवाज़ को सुनकर चोंकिये मत. आज हम एक ऐसी परंपरा कि बात कर रहे हैं जहां साल में सात बार ऐसा मेला लगता है जिसमे पत्नियों का आदान प्रदान किया जाता है. एक रात क लिए कोई भी पुरुष किसी भी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है.
ऐसी ही एक परंपरा इंडोनेशिया में पोर्न महोत्सव के रुप में मनाई जाती है। लेकिन यह साल में एक दो बार नहीं बल्कि सात बार मनाया जाता है। इस अनोखी परंपरा में किसी को भी किसी के साथ सेक्स करने की आजादी होती है। लेकिन इसमें बस एक शर्त है कि किसी पुरुष या महिला को अपनी पत्नी या पति से शारीरिक संबंध बनाने की आजादी नहीं होती है। यह महोत्सव साल में सात बार इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मनाई जाती है।
इसके अलावा, ऐसी ही एक प्रथा काफी लंबे समय से ईरान में भी चली आ रही है। इस परंपरा के मुताबिक अगर आपके पास पैसे हैं तो आप किसी भी लड़की के साथ शादी से पहले रह सकते हैं और अगर आपको वह लड़की पसंद आती है तो शादी कर सकते हैं। अगर लड़की पसंद नहीं आती तो आप उसे पैसे दे सकते हैं। यानि इस परंपरा में किसी को भी शादी के बिना पत्नी बनाकर रखने की आजादी है।