यमन में सेना के ट्रेनिंग कैंप पर हुआ फिदायीन हमला करीब 60 लोग मारे जाने की आशंका

4kWTKhAT1A501aea9cf49ce6fac9-3348427-The_horrific_attack_took_place_in_the_Yemeni_city_of_Aden_situat-m-18_1449438818557

यमन: यमन के दूसरे बड़े शहर अदन में सोमवार को सेना के प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अदन के अल-वाली अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सुबह हुए इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनमें से कई दर्जन लोगों की मौत हो गई है. एक सुरक्षा अधिकारी ने मृतकों का शुरूआती आंकड़ा 11 बताया था. आत्मघाती कार बम ने कैंप में जुटे यमन की सेना के रंगरूटों पर हमला किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here