मोदी होंगे अतुल्य भारत का नया चेहरा

0
1010

namo_650_081816112718
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतुल्य भारत कैपेन का नया चेहरा होंगे। इसकी घोषणा औपचारिक रूप से कर दी है। अब कैपेन में मोदी भारत के अलग अलग हिस्सों की खासियत बताते हुए नजर आएंगे। इससे पहले अभिनेता आमिर खान इस कैंपेन का चेहरा थे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा ने इस बात का जिक्र पहले भी किया था। उन्होंने कहा था कि अतुल्य भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी कैपेन के लिए बेहतर चेहरा होंगे। पर उस समय इस बात की ओपचारिक घोषणा नही की थी।इस फैसले के बाद हफ्ते भर में ही नई एड फिल्म के लिए कॉन्सेप्ट भी जमा कर दिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here