मोदी पर बरसीं मायावती, कहा पहले बीजेपी शासित राज्यों में बनवाएं अलग श्मशान?

यूपी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है. आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने पीएम मोदी के श्मशान वाले बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा, क्या बीजेपी शासित हर राज्य के गांवों में हिंदुओं के लिए अलग श्मशान हैं?

आपको बता दें फतेहपुर की रैली में मोदी ने सूबे में भेदभाव का जिक्र करते हुए सांप्रदायिक रंग के साथ मिसाल पेश की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. मोदी ने कहा था, ‘यूपी में भेदभाव सबसे बड़ा संकट है. ये भेदभाव नहीं चल सकता. हर किसी को उसके हक का मिलना चाहिए ये सबका साथ सबका विकास होता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here