मोदी की ‘कड़क चाय’ से खाली पेट में ‘अल्सर’ हो रहा है….

0
873

narendra-modi-chai-afp-650

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने नोटबंदी के अमानवीय और बगैर योजना के उठाए गए कदम को लेकर केंद्र पर तीखा प्रहार करते हुए आज कहा कि इस कदम का मोदी सरकार पर ही उलटा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘लोग मर रहे हैं, आपकी ‘कड़क चाय’ से उनके खाली पेट में ‘अल्सर’ हो रहा है.’’ उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी द्वारा शुरू किए गए लोकप्रिय ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रमों पर तंज कसते हुए यह कहा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कदम की यदि फौरन समीक्षा नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर ही इसका उलटा असर पड़ेगा.

अमरिंदर ने नोटबंदी के प्रबंधन की ‘‘नाकामी’’ को ढंकने के लिए प्रधानमंत्री के ‘‘तमाशा करने और झूठ की आड़ लेने’’ को लेकर उन्हें आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मोदी के दावे के उलट, इस कदम से देश के गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कदम से वास्तविक रूप से वे लोग प्रभावित हैं, जो अपनी गाढ़ी कमाई के रूपये बदलवाने या निकालने के लिए एटीएम या बैंकों के बाहर कतार में खड़े हैं, जो पुराने नोट स्वीकार नहीं किए जाने के चलते अस्पतालों में मर रहे हैं और वे लोग जो भूखे पेट सोने जा रहे हैं.

अमरिंदर ने कहा कि आपकी ‘कड़क चाय’ जिन्हें डरा रही हैं वे धनी लोग नहीं हैं बल्कि इस देश के सबसे गरीब लोग हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धनी लोगों को इस कदम के बारे में कई हफ्ते पहले गुप्त जानकारी मिल गई थी और उन्होंने पुराने नोटों को बदलवाने का बंदोबस्त कर लिया था.उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से पिछले कुछ दिनों में गुरूद्वारों और मुफ्त भोजन परोसे जाने वाले अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने मांग की कि मोदी इस कदम के जरिए लोगों के हितों की रक्षा करने में अपनी ‘‘नाकामी’’ की पूरी जिम्मेदारी लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here