जीत के बाद बीजेपी अब जश्न के मूड में है. पीएम मोदी विजय जुलूस में शामिल होकर ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. पीएम मोदी ने करीब 400 मीटर की ये दूरी पैदल चलकर तय की. रास्ते में वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे.
प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचें तो उनके ऊपर फूल बरसाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
LIVE UPDATE:
– मैं यह कहना चाहूंगा लोकतंत्र में सरकार बनती है बहुमत से लेकिन चलती है सर्वमत से
– मैं फिर एक बार पांचों राज्यों के मतदाताओं को, वहां के नागरिकों को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, हम पर विश्वास करने के लिए
– मुझे खुशी है कि ये एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिस पर पूछा जाता है कि इतना काम क्यों करते हो, इतनी मेहनत क्यों करते हो, इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या हो सकता है
– तीसरा कहा था जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे
– दूसरी बात कही थी हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे
– संकल्प पत्र रखते समय मैंने कहा था कि गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे
– मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों के सामने मेरी ही बात दोहराने की हिम्मत करता हूं
– हमारे साथा अच्छा करने का प्रयास करेंगे
– अखबार में न नजर आने वाले चेहरे चुनकर आए हैं
– टीवी पर न दिखने वाले चेहरे चुनकर आए हैं
– मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो बीजेपी पर भरोसा जताया है उसका धन्यवाद करता हूं
– मैं सबसे पहले पांचों राज्यों के मतदाताओं का हृदयपूर्वक अभिनंदन करता हूं
– 2022 के सपनों को पूरा करने के लिए उसको बल देने का काम इन पांच राज्यों के चुनावों ने किया है
– अगर सवा सौ करोड़ देशवासी अपने जीवन में एक नया संकल्प लें, अगर देश में ये मूड बन जाए तो यह देश पीछे नहीं रहेगा
– 2022 आजादी के 75 साल होंगे, हमारे पास पांच साल का वक्त है
– मेरे दिमाग में सवा सौ करोड़ देशवासी हैं
– मैं चुनाव के हिसाब से चलने वाला व्यक्ति नहीं हूं
– यह बीजेपी का सुनहरा समय है
– सीना तान के कहें, हम सबसे बड़े संगठन के सदस्य हैं
– अमित शाह और संगठन इस यात्रा के भागीदार हैं