नोटबंदी को 50 दिन होने वाले है। विपक्ष अब भी सरकार पर लगातार हमला कर रहा है। सरकार भी हर दिन नोटबंदी को लेकर नए नियम बना रही है। इन सबमें मोदी सरकार का एक नियम लीक हो गया है। खबर है कि सरकार अब 500 और 1000 के नोट रखने वालों पर तगड़ा जुर्माना लगाने की तैयारी कर चुकी है।
बैंकों में पुराने नोट जमा कराने की समयसीमा (30 दिसंबर) समाप्त होने के बाद किसी के पास 500 और 1000 के पुराने नोट पाए जाने पर मोदी सरकार जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। पुराने नोट पाए जाने पर सरकार उन पर जुर्माना लगाने को अध्यादेश ला सकती है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इसे बुधवार को कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यदि पुराने 10 से अधिक नोट किसी के पास भी पाए जाते हैं तो इस नियम का उल्लंघन करने पर 50,000 रपये अधिकतम या जितनी राशि मिलेगी उसका पांच गुना जुर्माना जो भी उंचा हो लगाया जा सकता है।