मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उनके डॉक्टर ने उन्हें वेजिटेरियन फूड यानि वेगन डायट लेने की सलाह दी है. उन्हें एल्कोहल, मिल्क प्रोडक्ट और स्पाइसी फूड से दूर रहने को कहा गया है.
सनी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं अनहेल्दी हूं और मेरे ब्लड को क्लीन करने की जरूरत है. मेरे शरीर में बहुत ज्यादा गर्मी है. इसलिए मैं खास चाय पी रही हूं, जो बेहद बेस्वाद है.”
उन्होंने लिखा, “दुखद सुबह! मेरे ट्रेडिशनल चाइनीज डॉक्टर ने मुझे कैफीन, एल्कोहल, मिल्क प्रोडक्ट, नॉनवेज (मैं वेजिटेरियन हूं, इसलिए इसमें कोई परेशानी नहीं है) और कोई भी मसालेदार फूड लेने से मना किया है.”
उन्होंने कहा, “मैं ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिकल प्रैक्टिस को सही मानती हूं और मुझे लगता है कि ये भगवान की ही मर्जी है कि मैं हानिकारक फूड से दूर रहूं.