मसूरी विधायक गणेश जोशी मसूरी के सिविल अस्पताल के निर्माण के सिलसिले में कल मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मिले और मसूरी के सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने का आग्रह किया। अस्पताल का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था को धनराशि ना मिलने के कारण बंद पड़ा हुआ है। इस अस्पताल का निर्माण वर्ष 2010 में होना था जो अभी तक नहीं हुआ, इस कारण से आसपास के इलाकों से मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं अभी तो हालत यह है कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मसूरी के अस्पतालों से डॉक्टरों की ड्यटी अनेक यात्रा स्थानों पर लगा दी है और पहाड़ो की रानी कहे जानी वाली मसूरी में गर्मी प्रारम्भ होते ही सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो हो रही है जबकि डॉक्टरों की कमी यहाँ के हालात को और ख़राब कर रही है। ऐसे में मसूरी के अस्पतालों से डॉक्टरों की तैनाती अन्यत्र कराया जाना अनुचित होगा। इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक चिंतित दिखे और इसी संबध में सचिवालय में मुख्य सचिव के पास पहुंचे थे.
सचिवालय में बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने विधायक जोशी को अवगत कराया कि अस्पताल के शीघ्र निर्माण के लिए शासन द्वारा कार्यदायी संस्था को 40 लाख दे दिये गये हैं, साथ ही निर्माणदायी संस्था को यह भी निर्देशित किया गया है कि अस्पताल का कार्य प्रारम्भ किया जाना है। साथ ही चारधाम यात्रा में भेजे गये डाक्टरों के स्थान पर तत्काल मसूरी में डाक्टरों की पूर्ति करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये हैं।
उम्मीद की जा रही है अब जल्द ही मसूरी निवासियों और सैलानियों को सिविल अस्पताल जल्द ही मिल जायेगा और डॉक्टर की कमी को भी जल्द ही दूर कर दिया जायेगा।