मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कांवड़ मेले के दौरान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी दी विस्तृत जानकारी।

हरिद्वार – रोशनाबाद स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से है जहां धर्मनगरी हरिद्वार में लगने वाले सबसे बड़े कावड़ मेले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार खगेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ मेले में चलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर 2 दिन पहले जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ बैठक हुई थी।

जिसमें जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा निर्देशित किया गया था कि सभी विभाग अपने अपने विभागों के स्तर से कांवड़ मेले की यात्रा को लेकर तैयारियां कर ले जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसिन की व्यवस्था कर ली गई है और 17 अस्थाई कैंप लगाए जाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। टेंट की व्यवस्था के लिए टेंडर किए जा चुके हैं, जिसमें आने वाली 29 जून को टेंडर खोल दिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 20 से 25 लाख रूपए के आसपास का टेंडर है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फास्टेस्ट दवाइयों का टेंडर लगभग 42 लाख का है जिसे फाइनल कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो 17 अस्थाई मेडिकल कैंप बनाए जा रहे हैं उसमें 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि हर कैंप में दो ऑक्सीजन सिलेंडर वह एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे ऑक्सीजन खत्म होने पर ऑक्सीजन कनशी ट्रैक्टर के द्वारा व्यवस्था को संभाला जा सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार विद्युत आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि हर स्वास्थ्य कैंप पर एक एंबुलेंस मौजूद रहेगी, जिससे कैंप में उपचार मिलने के बाद रोगी को चिन्हित किए गए 13 अस्पतालों में से किसी एक में शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी स्थाई अस्पतालों में रेबीज और सांप के काटने पर लगाए जाने वाले इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे साथी डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम को लेकर संबंधित स्थानों पर दवाओं का छिड़काव पर्याप्त मात्रा में करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here