
रुद्रपुर: सूबे में मुख्यमंत्री स्वास्थय बीमा योजना को बंद किये जाने के खिलाफ आज रुद्रपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फुंका। रुद्रपुर के डीडी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक रहे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पंत नें कहा कि कांग्रेस सरकार नें मुख्यमंत्री स्वास्थय बीमा योजना के अंर्तगत प्रदेष के हजारो गरीब व मध्यमवर्गीय लोगो को निजी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के मकशद से मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना के अंतर्गत कार्ड जारी किये थे। इसके अंर्तगत कोई भी नागरिक अपना हेल्थ कार्ड दिखाकर निजी चिकित्सालय में 1,75,000 रूपये तक अपना ईलाज करा सकता था, जिसका भुगतान बीमा कंपनी कर देती थी, राज्य सरकार बीमा कंपनी को प्रीमियम का भुगतान देती थी। इस योजना को भाजपा सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नें राज्य स्थापना के दिन बंद करके पूरे प्रदेष के नागरिकों के हितो को भारी ठेस पहुंचाई है।