मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। इसके लिए वह बाबा कमलेश्वर का आशीर्वाद भी लेंगे। रैली के बाद वह राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की समीक्षा बैठक लेंगे। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत समेत भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से जीवीके हेलीपैड कोटेश्वर पहुंचेंगे। इसके बाद कोटेश्वर से श्रीनगर तक करीब पांच किमी यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। शाम को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की समीक्षा बैठक लेंगे।