देहरादून – शुक्रवार को सचिवाल में शाम 5 बजे से हुई धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक में 23 फैसले लिए गए। विधानसभा में बजट सत्र आहूत हो चुका है इसलिए कैबिनेट बैठक के बाद फैसलों की जानकारी नहीं दी गई। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट में यह फैसले लिए गए हैं।
कैबिनेट में होमगार्ड को भी डीए देने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही मानदेय में ₹200 की बढ़ोतरी की गई है जबकि ₹600 डीए देने का फैसला लिया गया है। 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को भी कैबिनेट हरी झंडी मिली है।
सैनिक कल्याण विभाग के तहत गैलंट्री अवॉर्ड इन में शौर्य चक्र परमवीर चक्र धारकों की पुरस्कार राशि को दोगुना करते हुए 25000 से 50000 किया गया।
मेठ सेवा नियमावली को मंजूरी मिली है।
कोविड़ काल के दरमियान लगाए गए आउटसोर्स कर्मियों को हटाने के बाद कैबिनेट ने लिया फैसला समायोजित करने के लिए बनाई गई कमेटी।
कैम्पा की ऑडिट रिपोर्ट को भी कैबिनेट की मंजूरी पटल में रखा गया
हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराने के प्रस्ताव पर लगी मुहर।
सिंगल सिस्टम के तहत sdm को पावर दी गई।
उत्तराखंड बोर्ड में cbsc का पैटर्न लागू किया जाएगा।
वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया।
14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी।