उत्तराखंड की स्थिति सबके सामने है। जब भी प्रदेश की बदहाली के बारे में बात की जाती है तो राज्य सरकार बजट का रोना लगाती है। पर इन सबके बीच एक खुलासा हुआ है। वो ये कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के चाय नाश्ते में करीबन डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है।
आरटीआई यानी सूचना के अधिकार नियम के तहत देहरादून निवासी अजेद्र अजेय ने सूचना मांगी कि पिछले दो साल में मुख्यमंत्री के आवास और ऑफिस में कितना खर्चा किया गया। जिसमें पता चला कि केवल चाय नाश्ते में करीब डेढ़ करोड़ रूपए खर्च कर चुके है। हैरानी हुई न, जिस राज्य विकास के नाम पर राज्य कोश में बजट न होने की बात की जाती है वहां एक मुख्यमंत्री के चाय नाश्ते में डेढ़ करोड़ रूपए लुटा दिए जाते है।
जय हो उत्तराखंड सरकार