पौड़ी – मुख्यमंत्री उदियमान खिलाडी उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत इंडोर स्टेडियम पौड़ी में छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे की ओर से छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम के तहत 150 बालक और 150 बालिकाओ को चेक वितरित किये गए।
डीएम पौड़ी ने कहा कि इस योजना की मदद से जिला स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिन्हें चेक वितरित किए गए हैं और आने वाले समय में वह अपनी प्रतिभा को निखार सके इसी उद्देश्य से इस योजना का शुरुआत की गई है।
वहीं अभिभावक सुदर्शन रावत ने कहा कि उनके बालक ने ज़िले में पहला स्थान हासिल किया है। वह बचपन से ही फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रहा है वह स्वयं खिलाड़ी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनका बालक पौड़ी वह उत्तराखंड का नाम रोशन करें।