मिसाइल ब्रहमोस के सुखोई-30 एमकेआई फायटर का सफलतापूर्वक प्रदर्शन

brahmos2नई दिल्ली। वायुसेना के लिए तैयार स्वदेशी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के सुखोई-30एमकेआई का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। सुखोई 30 एमकेआई फायटर विमान में लगाए जानेवाले ऐसे करीब 1000 यूनिट हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सौंपा गया है।

इसे समतेल एचएएल डिस्प्ले सिस्टम ने बनाया है जो कि समतेल एवियोनिक्स और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है।

अब भारतीय वायुसेना में 272 सुखोई एयरक्राफ्ट शामिल करने की योजना में 143 उसमे लगे एमएफडी स्वदेशी होंगे जो कि एयरक्राफ्ट कॉकपिट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।एसएचडीएस ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसे सीईएमआईएलएसी (सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दनेस एंड सार्टिफिकेशन) जैसे मल्टी फंक्शन डिस्प्ले का उत्पादन के लिए इजाजत दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here