मायावती का PM पर निशाना, ‘सेना की तारीफ ना करना दुखद’

0
1069

modi_vs_maya_sl_02-01-2013

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ में दशहरा मेले में शामिल होने को राजनीति और चुनावी स्वार्थ से प्रेरित कदम बताया. मायावती ने कहा कि मोदी के भाषण में PoK में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को लेकर सेना की तारीफ में एक शब्द भी नहीं कहना बड़े दुख की बात है.

सेना ने किया पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को तबाह

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिये सुनियोजित तौर पर दूसरों से अपनी प्रशंसा करवाते रहने का शौक पालने के बजाय विरोधी दलों की तरह ही उस सेना की प्रशंसा करते तो बेहतर था, जिसने LoC के उस पार जाकर पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को तबाह किया.

राजनीतिक और चुनावी संदेश

उन्होंने कहा कि मोदी ऐशबाग रामलीला में शामिल होकर जो राजनीतिक और चुनावी संदेश देना चाहते थे, वह रामलीला मैदान के आस-पास लगे बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर और होर्डिग में सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिये सेना के बजाय उन्हें श्रेय देने की इबारतों से जाहिर था. यह ग़लत है और पार्टी की गलत नीयत को दर्शाता हैं.

‘युद्ध से बुद्ध’ की तरफ

मायावती ने प्रधानमंत्री के ‘युद्ध से बुद्ध’ की तरफ जाने सम्बन्धी बयान पर कहा कि युद्ध से बुद्ध के रास्तों पर जाने के बजाय बेहतर होगा कि अपना देश और पूरी दुनिया बुद्ध के रास्तों पर चलने का वास्तविक प्रयास करे ताकि फिर युद्ध करने की जरूरत ही ना पड़े.

उन्होंने मोदी के संदेश पर तंज करते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिये सूखे उपदेश नहीं बल्कि सरकारों की दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है, जो कि खासकर बीजेपी की सरकारों के पास नहीं है.

सही नीयत और नीति के साथ करना होगा काम

मायावती ने कहा कि मोदी देश में व्याप्त जातिवाद और अन्य बुराइयों के खात्मे के लिये आये दिन केवल किस्म-किस्म की जुमलेबाजी करते रहते हैं, लेकिन काम चलने वाला नहीं है, बल्कि इसके लिये बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताये हुये रास्तों पर सही नीयत और नीति के साथ काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि इस मामले में खासकर जातिवादी शोषण व उत्पीड़न को रोकने के लिये केन्द्र तथा राज्य सरकारों को भरपूर सरकारी शक्ति का भी प्रदर्शन करना होगा. साथ ही लोगों को कानून का सम्मान करने की जबर्दस्त सीख देनी होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here