नई दिल्ली: नोटबंदी और कल की रेल दुर्घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की पूंजीवादी सोच और कार्यशैली को जिम्मेदार मानती है और जनता सब देख रही है और राज्य विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी.
हादसे के लिए पीएम मोदी की कार्यशैली जिम्मेदार- मायावती
पुखरायां में रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘‘ ये जो कुछ कल हुआ है, वह केंद्र की वर्तमान सरकार की तरफ से रेल पटरियों पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है. मैं इसके लिए रेल मंत्री को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की पूंजीवादी सोच और कार्यशैली को जिम्मेदार मानती हूं. ’’
पीएम ने पूंजीपतियों-धन्नासेठों को फायदा पहुंचाया- मायावती
उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र में राजग सरकार बनी तब मैंने कहा था कि अब गरीब, मेहनतकश, मध्यमवर्ग की हालत बहुत खराब होने वाली है. बीच-बीच में मोदी सरकार ने जनहित के नाम पर कई फैसले लिये लेकिन जनहित की आड़ में अपने चहेते पूंजीपतियों और धन्नासेठों को फायदा पहुंचाया.
बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार ने बुलेट ट्रेन चलाने का फैसला किया और उस पर अरबो.खरबों रूपये खर्च कर रहे हैं लेकिन रेल आधारभूत संरचना, पटरियों आदि के रखरखाव और मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया.
रेल सुरक्षा पर खर्च होता पैसा तो ना होता हादसा-मायावती
उन्होंने कहा कि यह बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुम्बई तक चलायी जाएगी. अहमदाबाद गुजरात में है जबकि गुजरात के व्यापारी मुम्बई कारोबार करने जाते हैं. ऐसे में बुलेट ट्रेन केवल पूंजीपतियों को ध्यान में रख कर चलायी जा रही है. मायावती ने कहा कि बुलेट ट्रेन पर खर्च होने वाला अरबों-खरबों रूपया अगर रेल सुविधा और सुरक्षा पर खर्च होता तो ऐसे ट्रेन हादसे नहीं होते.
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है और अगर आप प्रधानमंत्री का मिजाज देखें तो आपको स्पष्ट हो जायेगा कि जब गरीब, मेहनतकश, मध्यमवर्ग को पीड़ा होती है तब उन्हें खुशी होती है. जब पूंजीपतियों को खुशी मिलती है तब प्रधानमंत्री और खुश हो जाते हैं. जारी
आगरा में रैली की लेकिन घटना स्थल नहीं पहुंचे पीएम- मायावती
मायावती ने कहा कि कल प्रधानमंत्री आगरा में परिवर्तन रैली में गए थे. वहां उन्होंने पिछली सरकार की आवास योजना पर लीपापोती करके एक नयी योजना पेश कर दी. लेकिन आगरा से कुछ ही घंटे की दूरी पर कानपुर देहात नहीं गए जहां रेल दुर्घटना घटी थी. अगर प्रधानमंत्री वहां जाते तो लोगों के जख्मों पर मरहम लगता. उन्होंने कहा कि रेल में गरीब लोग, मध्यम वर्ग सफर करता है. लेकिन उन्हें सुरक्षा और सुविधा नहीं मिल रही है.
नोट बंदी पर जनता को हो रही है परेशानियां- मायावती
बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ बीजेपी सरकार को यह महंगा पड़ेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्य विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी.’’ उन्होंने कहा कि 500 रूपये और 1000 रूपये के नोट पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया गया और यह दावा किया गया कि 10 महीने से तैयारी चल रही थी. जब इतने समय से तैयारी चल रही थी तब जनता को इतनी परेशानियां क्यों उठानी पड़ी ?
मायावती ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का निर्णय अपने चहेते पूंजीपतियों के कालेधन, अपनी पार्टी और नेताओं के कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए किया. और अब 50 दिन और मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता इतनी नासमझ नहीं है. वो सब समझती है. बीजेपी ने अपने एक चौथाई चुनावी वादे पूरे नहीं किये और जनता को उलझाने का काम कर रही है. जनता उन्हें सबक सिखायेगी.