
रुड़की में रहने वाले एक परिवार में चल रहा था महिला संगीत और फिर अचानक देर रात मचा कोहराम, हुआ कुछ ऐसा कि सदमे है सब लोग ।
महिला संगीत के दिन एक दस साल पुराने नौकर ने अपने मकानमालिक उनकी पत्नी और उनके छोटे बेटे को मौत के घाट उतर दिया, साथ ही एक रिश्तेदार और दो बेटियां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बताये जा रहे है । इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद नौकर ने भी जहर खा लिया, पुलिस को नौकर का सुसाइड नोट भी बारामत हुआ . इस घटना से गांव में दहशत का माहोल है लोगो को यकीन ही नहीं हो पा रहा कि दस साल पुराना वफादार नौकर आखिर ऐसा कैसे कर सकता है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हत्यारे नौकर का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। प्रताप सिंह (मकानमालिक) की बड़ी बेटी (मानसी) की 30 अप्रैल 2018 को है शादी ।



