हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र संतरशाह चौकी की एक कंपनी में महिलाओं से यौन शोषण का मामला सामने आया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि कंपनी के स्टाफ सुपरवाइजर ने मेरे साथ छेड़खानी की व मुझे बाहर घूमने के लिए कहता है, जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने एचआर स्टाफ के साथ मिलकर मुझे कंपनी से बाहर निकाल दिया।
वही पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी ने कहा कि इस कंपनी में लड़कियों का शोषण होता है। जब लड़कियां इसका विरोध करती है तो वह किसी ना किसी बहाने से लड़कियों को कंपनी से बाहर निकाल देते हैं। बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग जब पीड़ित महिलाओं व लड़कियों का पक्ष करते हैं तो कंपनी द्वारा उन कर्मचारियों को भी बाहर निकाल दिया जाता है। कंपनी के एचआर स्टाफ लड़कियों का शोषण करते रहे।
आजाद समाज पार्टी के हरिद्वार जिला सचिव तेज प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक इस मसले का कोई समाधान नहीं निकलता है तब तक भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।





