देहरादून/डोईवाला – डोईवाला के निजी कंप्यूटर सेंटर में कौशल विकास के तहत संचालित कोर्स का निरीक्षण करने महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पहुंची।
इस अवसर पर महिला संवाद और सम्मान कार्यक्रम में भाग लेकर तमाम सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं और युवतियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और युवतियों को संबोधित करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा की आज महिलाएं और लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी मेहनत से पहचान बनाकर अपने पैरों पर खड़ी हैं।
सरकार द्वारा महिलाओं और युवतियों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा की लड़कियों को आगे आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।