श्रीनगर: कश्मीर में जारी अशांति के 57 दिन बाद आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों की गोलाबारी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलीं. उन्होंने कहा कि सभी को राज्य में शांति बहाली के लिए प्रयास करने चाहिए.
फेसबुक पोस्ट में महबूबा ने लिखा, ‘मारे गए मसहूक अहमद के परिवार से मुलाकात की. कुलगाम के कुंद में गोलाबारी के दौरान उनकी मौत हो गई थी. दुख संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’ यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री हिंसा में मारे गए लोगों में से किसी के घर पहुंचीं. इससे पहले गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से उन्होंने 21 जुलाई को दक्षिण कश्मीर में मुलाकात की थी, लेकिन यह मुलाकात सरकारी स्थल पर हुई थी.
मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीरें और लघु वीडियो भी फेसबुक पेज पर पोस्ट की.