जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हमको दलदल से अगर कोई बाहर निकाल सकता है, तो वह पीएम मोदी हैं। महबूबा ने कहा, कश्मीर के हालात अच्छे नहीं हैं। इसका असर जम्मू पर भी पड़ता है।
शनिवार को उन्होंने कहा, वह (मोदी) जो फैसला करेंगे, मुल्क उसे सपोर्ट करेगा. महबूबा ने कहा, पहले वाले पीएम भी पाकिस्तान जाना चाहते थे, लेकिन जरूरत नहीं समझी। जबकी पीएम मोदी लाहौर गए ये ताकत की निशानी है।
महबूबा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहते हैं।