मसूरी एसडीएम नें रेंटल बाइक संचालकों को दी सख्त हिदायत, रेंटल बाइक का संचालन न करने के दिए निर्देश।

0
313

देहरादून/मसूरी – मसूरी एसडीएम द्वारा मसूरी कोतवाली में रेंटल बाइक संचालकों के साथ बैठक की और उनको सख्त शब्दों में हिदायत दी कि वह अनाधिकृत रूप से रेंटल बाइक का संचालन ना करें। उन्होंने कहा कि लाइसेंस में दिए गए जगह से ही रेंटल बाइक का संचालन किया जाएगा। वह स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा लाइसेंस देते समय तय किए गए हैं नियमों का हर हाल में पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माल रोड में किसी भी हाल में रेंटल बाईकों का संचालन नहीं होगा। सभी स्कूटी संचालकों से कहा वह रेंटल बाइक के लिये स्टीकर डिजाइन कर उसपर मसूरी लिखवा कर उसको मसूरी की सभी रेंटल बाइक पर लगाएं जिससे देहरादून और मसूरी की रेंटल बाइक का पता लगाया जा सके। उन्होने रेंटल बाईकों के संचालकों से रेंटल बाईकों पर आरसी व अन्य जरूरत के कागज भी मौजूद रहे वह रेंटल बाईक ले जाने वाले ग्राहको से उनका आईडी लेना अनिवार्य रूप भी ले। उन्होंने कहा कि मसूरी में सड़क किनारे रेंटल बाईक पार्क ना करे।

उन्होंने कहा कि रेंटल बाइक संचालक अगर नियमों का उलधन करते हुए पाए गए तो उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने रेंटल बाइक सचालकों को कहा कि वह किसी भी मुख्य चौराहों पर रेंटल बाइक को पार्क नहीं करेंगे वहीं जहां से उनको लाइसेंस में जगह निर्धारित की गई है वहीं से रेंटल बाइक का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेंटल बाइक बिना नंबर प्लेट के भी संचालन की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई लोगों द्वारा प्राइवेट स्कूलों को भी किराए पर दिया जा रहा है वह भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने रेंटल बाइक संचालकों को साफ निर्देश दिए कि अगर कोई भी रेंटल बाइक संचालन करते हुए पाया गया तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि मसूरी माल रोड से रेंटल बाइक, साइकिल का संचालन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मसूरी बैठक के बाद मसूरी क्षेत्र व मसूरी केंपटी फॉल मार्ग पर रेंट बाइक (टू व्हीलर टैक्सी) के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। जिसमें आठ टैक्सी दुपहिया वाहनों का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया व एक प्राइवेट दुपहिया वाहन व्यावसायिक प्रयोग किया जाने पर सीज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here