अभी-अभी फिल्मी जगत से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसको सुनकर बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गयी है. बता दें कि सभी को हंसाने वाले एक कॉमेडियन की मौत ने एक बार फिर पूरे बॉलीवुड को सदमे में पहुंचा दिया है.
1990 में गोविंदा की फिल्म से लेकर 2006 तक तनवीर जी ने करीब 26 फिल्मों की कहानी लिखी थी और साथ ही 3 फिल्मों में डायरेक्टर का भी काम किया है. तनवीर खान की एक फिल्म में जॉन अब्राहिम और बिपाशा बासु को कास्ट किया गया था जबकि वहीं उन्होंने एक फिल्म में मंत्री रामविलास पासवान के बेटे को भी लांच किया है. आज पूरा बॉलीवुडशोक में है. हम अपनी ओर से तनवीर खान को श्रन्धांजलि देते हैं और आशा करते हैं उनके काम को बॉलीवुड कभी नहीं भूलेगा.