
कुआलालंपुर में मुसीबत में फंसे भारतीय लोगों की मदद की गुहार पर एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज तुरंत कदम उठाते हुए एक्शन में दिखीं हैं। बता दें कि बीते रोज कुआलालंपुर में रह रहे एक भारतीय परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी, जिसके जवाब में विदेश मंत्री ने तुरंत कुआलालंपुर स्थित भारतीय दूतावास को परिवार की मदद करने का निर्देश दिया। उन्होंने वीकेंड की छुट्टी होने के बावजूद दूतावास को भारतीय परिवार को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा। पता हो कि सुषमा की यह प्रतिक्रिया मीरा रमेश पटेल की गुहार पर आई थी, मीरा ने सुषमा से दखल देने की मांग करते हुए कहा था कि उनका परिवार हवाई अड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है।
सुषमा ने ट्वीट किया, मलेशिया में भारतीय दूतावास यह एक आपात मामला है, कृपया दूतावास खोलें और भारतीय परिवार की मदद करें। सुषमा के निर्देश पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है और मामला सुलझाया जा रहा है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री को किए अपने ट्वीट में मीरा ने लिखा, सुषमा स्वराज मैम मेरा परिवार मलेशिया हवाई अड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है। सप्ताहांत होने के कारण भारतीय दूतावास बंद है, कृपया मदद करें।