विज़न2020न्यूज,भुवनेश्वर: ओड़िशा के मलकानगिरि जिले में और तीन बच्चों के मरने के साथ इस जापानी दिमागी बुखार से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई. स्थिति का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम ने प्रभावित इलाके का दौरा किया.
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर यूएस मिश्रा ने कहा कि यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 61 पहुंच गई.
हालांकि अपुष्ट रपटों में इस वेक्टर जनित बीमारी से मृतकों की संख्या 65 बताई गई है. जिले में सात में से छह ब्लाकों में करीब 100 गांवों में इस बीमारी का प्रकोप है.
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में इस जिला मुख्यालय अस्पताल में पांच बच्चों का इलाज चल रहा है और इनमें से दो आईसीयू में हैं.
इस बीच, डाक्टरों की एक छह सदस्यीय केंद्रीय टीम ने स्थिति का आकलन करने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया. यह टीम उन परिस्थितियों की समीक्षा कर रही है जिनकी वजह से यह बीमारी फैली. साथ ही टीम इनके रोकथाम के उपाय सुझाएगी.
टीम के सदस्यों ने यहां जिला मुख्यालय अस्पताल का दौरा किया और स्थिति का आकलन करने के लिए डाक्टरों और कर्मचारियों से बात की.