विजन 2020 न्यूज: इंफाल में 16 साल से अनशन कर रही इरोम शर्मिला ने आज अपना अनशन खत्म कर लिया है। शर्मिला ने अपना अनशन खत्म करने का ऐलान 15 दिन पहले किया था।आपको बता दें कि मणिपुर में अफस्पा (आर्म्ड फोर्सेस स्पेशन पॉवर्स एक्ट) हटाने की मांग को लेकर इरोम शर्मिला पिछले 16 सालों से अनशन कर रही थी। अनशन पर बैठने के तीन दिन बाद ही उन्हें मणिपुर सरकार ने खुदकुशी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।