मंगलौर- मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो भाइयों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान चार महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। दरअसल, मंगलौर कोतवाली के ग्राम नगलाचीना निवासी संजय और पंकज भाई हैं। दोनों परिवारों में रास्ते को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। रविवार देर शाम को भी दोनों भाइयों के परिवारों के बीच मामले को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आस पास रहने वाले ग्रामीणों ने मामला शांत कराया दिया। रात को करीब एक बजे अचानक से दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए आमने-सामने आ गए। इस दौरान उनके बीच जमकर लाठी डंडे चले। सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामले को शांत कराया। सोमवार को सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चैहान ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।