मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
120

उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज कोतवाली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से ₹2,70000 व कार बरामद की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर को उमाशंकर त्रिवेदी निवासी वार्ड नंबर 11 ने कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की तहरीर दी। जिसमें हीरा सिंह, सतनाम सिंह और, हरभजन सिंह व मोहम्मद अजीज और गुड्डू को नामजद किया था। इनके खिलाफ धारा 115, 120 बी 121ए व134 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार अजीज के कब्जे से 2,70000 लाख रुपए व हीरा सिंह के कब्जे से स्विफ्ट कार बरामद की।

पुलिस के अनुसार हीरा सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध खनन का काम बंद हो गया और वह सरकारी जमीन से गेहूं चुराने के मामले में जेल गया था। उसे शक था कि यह सब कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा की वजह से हुआ है। तभी से उसने बदला लेने की ठान ली। इसके लिए उसने जेल में बंद सतनाम से बात की, उसने जेल से बाहर आकर हरभजन के साथ के अजीज से मिलने को कहा। दोनों से 20 लाख में बात हुई 5,70000 एडवांस में दिए गए। हीरा सिंह के मुताबिक वह तब से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की गतिविधियों पर नजर रखने लगा। अजीत ने हीरा के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि ₹5,70000 मिले, जिसमें से 3 लाख मा के इलाज में खर्च हो गए। अब पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए लोगों का मंत्री के भ्रमण के दौरान की सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी है। हीरा व सतनाम का अपराधिक इतिहास रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here