मंत्री और मेयर के आदेशों की धज्जियां उड़ाता सरकारी विभाग!

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेयर विनोद चमोली के आदेशों को एमडीडीए ले रहा हवा-हवाई
देहरादून;     देहरादून में बीते रोज ट्रांसपोर्ट नगर में रोड पर गड्ढे होने के कारण ट्रक पलट गया जिसमें 5 लोग सवार थे और उनकी जान बाल-बाल बची। वैसे तो शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेयर विनोद चमोली कितने ही दावे ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर करते रहे हैं पिछले कुछ दिनों पहले मदन कौशिक व मेयर विनोद चमोली ने ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण करते हुए एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि ट्रांसपोर्ट नगर को नगर निगम में शामिल करते हुए यहां के सभी रोड के गड्ढे भरे जाएं और सभी अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन अतिक्रमण तो हटाया गया लेकिन रोड के गड्ढे आज भी जैसे के तेसे बने हुए हैं।
यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या एमडीडीए व नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर में किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं कि कोई बड़ी घटना हो हम तो अपनी नींद से तभी जागेंगे। अभी एक ट्रक ही तो पलटा है कोई नुकसान तो नही हुआ ना!
मंत्री मदन कौशिक ने एमडीडीए के अधिकारियों को पहले भी निर्देशित किया गया था कि ट्रांसपोर्ट नगर में पड़े हुए गड्ढों को भरा जाए लेकिन एमडीडीए के अधिकारीयों के कान पर कोई जूं तक नहीं रेंगी। जिसका खामियाजा ट्रांसपोर्ट नगर वासी वाहन मालिक और ड्राइवरों को भुगतना पड़ता है वहीं ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचरण शर्मा व सचिव शिवकुमार गुप्ता व उपसचिव राजेश अग्रवाल ने बताया की हाल ही में गड्ढों के कारण ट्रांसपोर्ट नगर में अनेकों घटनाएं हो चुकी है जिसकी शिकायत एसोसिएशन के पदाधिकारी एमडीडीए को कई बार कर चुके हैं लेकिन एमडीडीए के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here