मंत्रियों की बर्खास्तगी पर बोली मायावती: ‘दिखावटी ड्रामेबाजी’ से सपा के महापाप नहीं होने कम

mayawati_950516f

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दो मंत्रियों की बर्खास्तगी को ‘दिखावटी ड्रामेबाजी’ करार देते हुए आज कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी वर्तमान सपा सरकार का महापाप कम नहीं होने वाला है।

मायावती ने एक बयान में कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सपा सरकार का महापाप कम नहीं होने वाला है और ना ही उत्तर प्रदेश की त्रस्त जनता किसी बहकावे में आने वाली है। खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर की कल हुई बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय अराजकता और जंगलराज से लोगों का जीवन बेहाल है।

भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों और नेताओं को सपा सरकार के ‘मठाधीश’ संरक्षण देते रहे हैं। ऐसा ही संरक्षण गुंडों, माफियाओं, अराजक तत्वों और असामाजिक तत्वों को भी हासिल है। मायावती ने कहा कि मंत्रियों की बख्रास्तगी दिखावटी ड्रामेबाजी है। सपा सरकार में भ्रष्ट मंत्रियों और नेताओं को जितना संरक्षण मिला है, उतना शायद ही किसी सरकार के कार्यकाल में मिला हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here