हरिद्वार – हरिद्वार स्थित नवरत्न कंपनी भेल में यूनियन की चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है। भेल में तीन मुख्य मजदूर यूनियन है। आज एचएमएस के चुनाव को लेकर बैठक की गई और चुनाव की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में हिंदू मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकारी कंपनियों को प्राइवेट हाथों में देने पर अपनी नाराजगी दर्ज कराई।
हिंदू मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू का कहना है कि देश में जितने भी सरकारी और पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है, इससे भेल कंपनी को आर्डर नहीं मिल रहे हैं और जो सामान बनाकर बेचा गया है उसका पैसा नहीं मिल रहा है। भेल कंपनी काफी मुनाफे में थी मगर अब कंपनी को नुकसान हो रहा है। अब हमारा प्रयास है यूनियन के पास साल में जो चुनाव होते हैं, उसमें ऐसी यूनियन को कर्मचारी चुने जो उनकी बात को प्रमुखता से रख सके और भेल प्रशासन पर दबाव बनाए की ऐसी कोई भी पॉलिसी ना बनाएं जिससे कंपनी को नुकसान हो। कंपनी का काम ठेके पर जाए जिससे कर्मचारियों को नुकसान हो। इसी को लेकर आज बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में भेल की दूसरी यूनियनओ द्वारा भी हिस्सा लिया गया।