अगर आपकी गर्लफ्रेंड है और वो अक्सर आपसे नाराज हो जाती है। तो हो सकता है ये वजहों हो…अक्सर लड़के कुछ ऐसी बातें कर जाते हैं जो आपकी गर्लफ्रेंड को हर्ट कर सकती हैं. इतना ही नहीं, इससे आपके रिश्ते में भी दरार आ सकती है.
जीं हा आज हम आपको कुछ टिप्स देते है। जो आपकी गर्ल से आपके रिलेशन को स्ट्रांग बना सकते है। और आपकी प्रेमिका के गुस्से को छू मंतर कर देंगे। जो आपको आपकी गर्लफ्रेंड से नही करनी चाहिए… जानिए ये बाते…
मेरी बहुत सारी फीमेल फ्रेंड हैं- पहली बात तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड के सामने ये बात करनी ही नहीं चाहिए कि आपकी फीमेल फ्रेंड्स हैं. दूसरा, किसी भी फीमेल के सामने अगर आप दूसरी महिलाओं की बात करोगे तो वो इन्सिक्योर फील करने लगेगी. यदि आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आप पर शक ना करने लगे तो ये बात उसके सामने बिल्कुल ना बोलें.
मेल दोस्तों के बारे में मत बताओं- अगर आप अपनी पार्टनर से कहोगे कि वो अपने मेल फ्रेंड्स के बारे में बात ना करे तो वो आपके बारे में गलत सोचने लगेगी. इतना ही नहीं, कोई भी फीमेल नहीं चाहती कि उसके फ्रेंड्स के बारे में कोई और इंटरफेयर करे
अपना फोन दिखाना- फोन किसी के लिए भी उसकी दुनिया हो सकता है. उसके सीक्रेट्स फोन में हो सकते है. ऐसे में आपको फोन नहीं मांगना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है उन्हें ऑक्वर्ड फील हो.
तुम्हारा पासवर्ड क्या है- यदि आप अपनी पार्टनर से उसके मेल्स, फोन या किसी अन्य चीज के पासवर्ड मांगते हैं तो आप अपनी ही इमेज खराब कर रहे हैं. आपकी पार्टनर सोचेगी कि आप उन पर विश्वास नहीं करते.
तुम्हारी टमी निकल रही है- लड़कियों को इस बात पर बहुत गुस्सा आता है यदि उन्हें कहा जाए कि तुम्हारी टमी निकल रही है. जब ब्वॉयफ्रेंड ऐसी बात कहे तो लड़कियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकती. महिलाएं इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि उनका वजन बढ़ रहा है तो ये उनके लुक के लिए अच्छा नहीं है. इतना ही नहीं, लड़कों से ज्या दा लड़कयां अपनी फीगर को लेकर कॉन्शियस होती हैं. तो आपका टोकना उनको बिल्कुल पसंद नहीं आएगा.
तुम बहुत सोचती हो- कभी भी फीमेल्स को ये नहीं कहना चाहिए कि तुम जरूरत से ज्यादा सोचती हो. दरअसल, महिलाओं के दिमाग में लाखों बातें एक साथ चलती हैं. ऐसे में ये बातें बोलकर आप उन्हें दुखी कर सकते हैं.