भूरी आंखों वाली इस सुदंरी ने पहना मिस वर्ल्‍ड 2016 का ताज …

000_j91hs1

ऑक्‍जॉन हिल: प्‍यूर्टो रिको की सुंदरी स्‍टेफनी डेल वैले ने रविवार को मिस वर्ल्‍ड 2016 का ताज अपने नाम कर लिया. उन्‍होंने डोमिनिक रिपब्लिक और इंडोनेशिया की प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता.

भूरी आंखों वाली 19 वर्षीय स्‍टेफनी डेल वैले स्‍पैनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाएं बोलती हैं और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखती हैं.

स्‍टेफनी को मिस वर्ल्‍ड 2015 स्‍पेन की मिरिया लालागुना ने ताज पहनाया. स्‍टेफनी ने कहा कि अपने कैरेबियाई देश का प्रतिनिधित्‍व करना सम्‍मान और बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी की बात है.

मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं जबकि रेयेस रमिरेज़ दूसरे और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला तीसरे नंबर पर रहीं.

केन्‍या और फिलिपींस की प्रतियोगी भी शीर्ष 5 प्रतियोगियों में शामिल रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here