भिवंडी मे इमारत गिरने से चार की मौत

ठाड़े। भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत गई। कई अन्य लोगों की मलबें में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। हैंडलूम के लिए मशहूर भिवंडी स्थित टेकड़ी इलाके जर्जर हाल दो मंजिला इमारत गिर गई। घटना आज सुबह की है। इमारत में कितने परिवार रहते थे इस बात की पुश्टि नही हुई है। बचाव कर्मियों ने मलबे से चार व्यक्तियों को बाहर निकाला है। बता दे कि इलाके में इमारत गिरने की यह दूसरी घटना है।

BHIWANDI-BUILDING-COLLASPED--580x395

ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने पीटीआई भाषा को बताया कि इमारत सुबह करीब आठ बजे ध्वस्त हो गई. आशंका है कि सात या आठ व्यक्ति मलबे में फंसे हैं. कदम ने बताया कि ठाणे और कल्याण से आपदा नियंत्रण दल सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए. स्थानीय दमकल कर्मी भी वहां बचाव कार्यों में लगे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: का एक दल भी बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि यह इमारत ‘‘खतरनाक इमारत’’ श्रेणी में आती थी और बहुत पुरानी हो चुकी थी. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय ने इमारत में रह रहे लोगों को इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here