शैली श्रीवास्तव- उत्तराखंड़ मे हो रही भारी बारिश ने जगह-जगह तांडव मचा रखा है कही पहांड़ गिरने से सड़के बन्द हो रही है तों कही बादल फटने से चारों तरह तबाही का मंजर सामने आ रहा है। आपकों बता दें कि चमोली के थराली में तड़के बादल फटने से 10 दुकानें और कई वाहन बहने की खबर है। रात से लगातार हो रही बारिश से थराली के धारडंबगड में सोमवार को सुबह करीब 3 बजे बादल फट गया। जिससे 10 दुकानें, 3 बुलेरो, 1 मैक्स, 2 कार और 4 बाइक बह गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, लेकिन इस तबाही से लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं घाट ब्लॉक में बादल फटने से कुंडी गांव में 5 परिवार बेघर होने और पशुओं के गौशाला में दबने की सूचना मिली है। थराली में प्राणमती नदी के तेज बहाव में कई खेत और नदी पर बना पुल बह गया है। यहां कुछ पुराने पैतृक मकान भी बह गए हैं। थराली देवाल मोटर मार्ग बंद पड़ा है। बारिश से रत गांव मोटर पुल भी बह गया है। बगड़ीगाड़ के हरनी में शिव व नारायण का मंदिर और धर्मशाला बह गई है। बादल फटने की सूचना के बाद जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में स्थिति की समीक्षा करते के बाद आईआरएस टीम को राहत बचाव कार्य के लिए रवाना किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। टीम वहां हुए नुकसान का जायजा ले रही है।