चमोली – भारी बारिश के कारण पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग गुनियाला से 500 मीटर आगे मलबा आने से बन्द हो गया।
वही जो स्लाइडिंग जोन बना हुआ है, उसके ऊपर कई बड़ी-बड़ी दरारें बनी हुई है। जिससे कि कई हैक्टेयर भूमि के साथ एक विद्यालय और जल संस्थान के पानी के टैंक को बड़ा खतरा बना हुवा है।
सड़क बन्द होने से दोनों ओर कई वाहन खड़े है, हालांकि पीडब्लूडी की मशीन मौके पर पहुंच गई है।